बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाकर बांदा के विभिन्न इलाकों में बेचने वाले आठ अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 24 किलो सूखा गांजा, 3.02 लाख रुपये, चार वाहन, तीन तमंचे और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए।
सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार के मुताबिक, 20 और 21 जनवरी की रात अतर्रा पुलिस ने डाक बंगला के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कुछ लोगों को मादक पदार्थ बेचते हुए देखा। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ छंगा (बछेही गांव), आशीष (अत्रीनगर), हरवंश (बाघा गांव), रुद्र (बजरंग कस्बा), बसंत (बाउर बाजार), राज (सोनार गली), आदित्य उर्फ सूरज (बाघा गांव) और विनय (बेकली कुइयां) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामद 24 किलो गांजा में से 2.8 लाख रुपये गांजा बिक्री से संबंधित और 22,300 रुपये जमा तलाशी में मिले। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह गांजा मध्य प्रदेश से लाकर बांदा के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। सभी गिरफ्तार आरोपियों से और पूछताछ जारी है।