आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सोमवार को सिकंदरा और हरीपर्वत सहित दस थानों के प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए।
नई तैनाती के अनुसार, नीरज शर्मा को हरीपर्वत थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि उत्तम चंद्र पटेल को लोहामंडी थाने का जिम्मा सौंपा गया। वहीं, हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक को सिकंदरा थाने का प्रभार दिया गया है। भूपेंद्र सिंह बालियान को इरादतनगर थाने से अपराध शाखा में तैनात किया गया, और राम कुमार तोमर को इरादतनगर थाना का प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा, पिढ़ौरा थाने के एसआई हरेंद्र कुमार को नाई की मंडी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। नाई की मंडी के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह भाटी को बसई जगनेर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साइबर क्राइम विवेचना सेल में तैनात उत्तर चंद्र पटेल को लोहामंडी थाने का प्रभारी बनाया गया।
बसई जगनेर थाने के थानाध्यक्ष को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया। इसी क्रम में बृजेश कुमार गौतम को पिढ़ौरा थाना का प्रभारी बनाया गया, जबकि अनिल कुमार सिंह और सुबोध कुमार को क्रमशः अपराध शाखा और जगदीशपुरा थाने में तैनात किया गया।
इन बदलावों के बाद पुलिस प्रशासन ने कहा है कि सभी अधिकारी अपने नए क्षेत्र में गश्त और निगरानी सुनिश्चित करेंगे।