मथुरा के राया क्षेत्र में पीएनसी कंपनी के एक डंपर चालक का शव उसके ही वाहन में बरामद हुआ। मृतक की पहचान इटावा निवासी 35 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें कंपनी प्रबंधन पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
घटना मथुरा रोड एक्सप्रेसवे कट के पास की है। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
2017 से कंपनी में कार्यरत था सुशील
मृतक के भाई सुदेश कुमार के अनुसार, सुशील वर्ष 2017 से पीएनसी कंपनी में चालक के तौर पर कार्यरत था। वर्ष 2018 में एक सड़क दुर्घटना के बाद उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया था। उस समय कंपनी की ओर से उसे यात्रा भत्ता और अवकाश देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उसे यह सुविधाएं नहीं मिलीं। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद से ही कंपनी द्वारा उस पर निरंतर मानसिक दबाव डाला जा रहा था।
सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए बनाया था वीडियो
मृतक ने मौत से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है। वीडियो में वह अपने छोटे बच्चों का हवाला देते हुए अपने साथ हुए अन्याय की पूरी कहानी बता रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।