बहादुरगढ़: यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) कानूनों के विरोध में बुधवार को सवर्ण समाज के लोगों ने शहर और गढ़ तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। डहराकुटी से गढ़ तक पैदल मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस विरोध में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता, बजरंग दल और करणी सेना सहित विभिन्न संगठनों के सवर्ण समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यूजीसी के नए कानून उनकी संस्कृति और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने सरकार से इन कानूनों पर पुनर्विचार करने और उन्हें वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग भाजपा कार्यालय में भी प्रवेश कर गए और वहां नारेबाजी की। इससे थोड़ी देर के लिए गहमागहमी का माहौल बन गया, लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।