मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में चांदी कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही भतीजे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी ललित उर्फ रितेश पर आरोप है कि उसने गेमिंग एप में 35 लाख रुपए हारने के बाद सतीश चंद्र गर्ग की हत्या की साजिश रची। आरोपी के पास से 46 किलो चांदी और 18 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय सतीश चंद्र गर्ग तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा इलाके में अपने घर में अकेले रहते थे। उनके तीन बेटे बाहर नौकरी करते हैं और घर में दो किराएदार भी रहते थे। रविवार की सुबह जब घर का सीढ़ियों का गेट नहीं खुला, तो किराएदारों ने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला, तो सतीश चंद्र गर्ग अपने कमरे में पलंग पर खून से लथपथ मृत मिले।

घटनास्थल का मुआयना करने पर पुलिस ने पाया कि घर की अलमारियाँ खुली हुई थीं और सामान अस्त-व्यस्त था। मृतक के कनपटी पर गोली का निशान था। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि हत्या के साथ-साथ घर में लूट की भी कोशिश की गई।

गोविंद नगर पुलिस ने आरोपी ललित उर्फ रितेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी संबंधित सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।