मथुरा। मथुरा के मांट यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो टोल कर्मियों की मौत हो गई। हादसा नोएडा से आगरा की दिशा में की दूरी के 76 किलोमीटर के पास हुआ। मृतक कर्मचारी बाबू सिंह (ब्यासपुर, थाना बकेवर, इटावा) और सोमबीर (लक्ष्मीनगर, शहजादपुर) डिवाइडर की सफाई का काम कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार (DL 12 CV 5522) ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें तुरंत सीएचसी नौहझील पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शव को मथुरा ले जाने वाली एंबुलेंस को यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। गुस्साए टोल कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया। बाद में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

टोल कर्मचारी कालीचरण ने बताया कि कई बार टोल अधिकारियों की तरफ से कर्मचारियों की सुरक्षा और मुआवजे पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।