देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में 12वीं की छात्रा मनीषा तोमर (18) की हत्या से परिवार और स्थानीय लोग सकते में हैं। बुधवार शाम मनीषा अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक पर दांत की दवा लेने विकास नगर गई थी, लेकिन रात 9 बजे तक घर वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने खोजबीन शुरू की और गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में मनीषा का खून से लथपथ शव पाया। पुलिस के अनुसार, उसके गले पर धारदार हथियार के घाव थे और चेहरे को पत्थर से गंभीर चोटें आई थीं।

घटना के बाद से मनीषा का चचेरा भाई सुरेंद्र फरार है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उसकी तलाश जारी है। परिवार के सदस्य बेटी की इस अवस्था को देखकर गहरे सदमे में हैं।