मथुरा में एक चौंकाने वाली घटना में यूपी पुलिस के दरोगा को यूट्यूबर्स और स्थानीय लोगों की भीड़ ने बीच सड़क पर घेर लिया। हंगामे के बीच दरोगा पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए भीड़ ने सवालों की बौछार कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जमुनापार थाना क्षेत्र में करीब 20 दिन पहले एक किशोरी घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने इस संबंध में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार की रात पुलिस ने किशोरी को बुलंदशहर से बरामद कर लिया। मंगलवार को जब किशोरी के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा रहे थे, तभी परिजन और कुछ यूट्यूबर्स ने हंगामा शुरू कर दिया।
यूट्यूबर्स ने किया बवाल
सीओ सिटी भूषण वर्मा के अनुसार, किशोरी का सोमवार को मेडिकल परीक्षण कराया गया था। बयान दर्ज कराने के बाद दरोगा नरेंद्र सिंह और एक महिला कांस्टेबल किशोरी को नारी निकेतन ले जा रहे थे। इसी बीच एक पेट्रोल पंप के पास परिजन और यूट्यूबर्स ने गाड़ी को घेर लिया और किशोरी को जबरन नीचे खींचने का प्रयास किया।
रिश्वत का आरोप और हंगामा
दरोगा ने इसका विरोध किया, लेकिन परिजनों ने उन पर विरोधी पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस उन्हें बेटी से मिलने नहीं दे रही है। पुलिस ने बेबी, सुनील, प्रकाशी और तीन-चार अज्ञात यूट्यूबर्स के खिलाफ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आगे की कार्रवाई
सीओ सिटी ने बताया कि वीडियो में और भी लोग नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। जांच के बाद उन्हें भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।