मथुरा गेट थाना क्षेत्र में कबाड़े की दुकान को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

रविवार को मथुरा गेट थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला में कबाड़े की दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और बियर की बोतलों से हमला किया, जिससे करीब 12 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने संभाली स्थिति

सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए शांति बहाल की। पुलिस ने इस घटना में शामिल 17 लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कबाड़े की दुकान बना विवाद का कारण

जानकारी के अनुसार, मोहसिन और साबिर के बीच कबाड़े की दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को यह विवाद अचानक हिंसक रूप ले लिया। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हाथ में जो आया उसी से हमला करने लगे। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घरों में छिपने लगे।

पुलिस बल तैनात, माहौल सामान्य

थाना मथुरा गेट के प्रभारी मदन मीणा ने बताया कि मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल मछली मोहल्ला में पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here