मेरठ: पहले खाया खाना फिर कर दिया शगुन का बैग फरार, शादी में कोट-पैंट पहनकर पहुंचे दो चोर

यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित वन फारर होटल में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान शगुन का बैग चोरी हो गया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक युवक और एक किशोर सूट पहने दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों काफी देर तक मौके की तलाश करते रहें हैं. इसमें एक चोर पहले तो आकर बैग के पास आकर टेबल पर बैठ जाता है. ऐसे में जैसे ही बैग मालिक बैग के पास से हटता है युवक बैग के पास पहुंच जाता है और अपना कोट उतार कर बैग को ढक लेता है. इसके बाद तुरंत वहां से निकल जाता है.

कब की है घटना?

वीडियो में युवक को निकलता देख उसका चोर साथी भी दूसरे रास्ते से मंडप से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं आगे जाकर दोनों चोर चोरी करके वहां से रफू चक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि बैग में शगुन के करीब 200 लिफाफे और दुल्हन के ज्वेलरी बॉक्स अन्य कीमती सामान था. घटना 26 जनवरी की है. सीए संजय रस्तोगी अपनी बेटी की शादी के समारोह में व्यस्त थे तभी चोरी की फिराक में दो युवकों ने हाथ साफ कर दिया.

तुरंत दर्ज करवाई शिकायत

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दुल्हन के पिता संजय रस्तोगी ने बैग अपनी टेबल पर रखा और खाने की प्लेट लेने चले गए. महज दो मिनट के अंदर, जब वह वापस लौटे तो बैग गायब मिला. घटना होते ही संजय रस्तोगी ने तुरंत कंकरखेड़ा थाने में पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई.

जांच कर दी है शुरू

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग चुराने वाला आरोपी कहीं स्टाफ के सदस्य तो नहीं थे. इसके अलावा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके और चोरी का सामान बरामद किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here