मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार रात दो बजे कार सवार युवकों ने घेरकर दो युवकों पर हमला कर दिया। दोनों शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। जहां 34 साल के किसान युवक की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पूरे मामले में पुलिस रंजिश के चलते हत्या होना मान रही है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जेवरी निवासी विरेंद्र (34 साल) अपने दोस्त भूषण के साथ बुधवार रात कंकरखेड़ा हाईवे पर शगुन फार्म हाउस में शादी समारोह में गया था। विरेंद्र की गांव में जमीनी रंजिश चल रही है। बुधवार रात दो बजे कार सवारों ने विरेंद्र व भूषण पर जानलेवा हमला हमला कर दिया। विरेंद्र पर डंडों से वार करने के साथ तमंचे से गोली भी चलाई।
घटना के बाद आरोपी हमलावर फरार हो गए। बाद में भूषण गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और विरेंद्र को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।