सपाइयों ने बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिप्पणी करने पर दिल्ली सीएम के फोटो फाड़कर विरोध किया। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दादरी में जुआ प्रकरण में पूर्व विधायक संगीत सोम पर गंभीर आरोप लगाए।
जेल रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बाबा साहेब वाहिनी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मजदूर सभा एवं सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक हुई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम अवैध कार्य में शामिल हैं। अभी उनके साथी दादरी में होटल में जुआ कराते हुए पकड़े गए, जहां से काफी मात्रा में कैश, मोबाइल और गाड़ियां भी पकड़ी गई हैं।
वहीं, इस दौरान सपाइयों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ गलत बयान देने पर पार्टी कार्यालय के बाहर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के फोटो फाड़ते हुए जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को सूचना थी कि पुतला फूंक रहे हैं। हालांकि जिला अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि उन्होंने पुतला नहीं फूंका है। इसके बाद पुलिस वहां से चली गई। यहां अहतेशाम इलाही, पंडित रजत शर्मा, नेहा गौड़, मंजूर मलिक, राजेंद्र सिंह यादव, अजय सागर, निरंजन सिंह, मुकेश जाटव और रविंद्र प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
ये बोले संगीत सोम
अंकित मोतला के साथ संजीव बालियान, सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक सहित कई नेताओं के फोटो हैं। मेरे साथ बहुत सारे लोग फोटो खिंचवा लेते हैं। इस प्रकरण से मेरा कोई लेनादेना नहीं है।
– संगीत सोम, पूर्व विधायक भाजपा
अंकित ने वीडियो जारी कर कहा- होटल किराए पर, मैं भाजपा में नहीं हूं
जुए के मामले में वांछित अंकित मोतला ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर अपना वीडियो बनाकर जारी किया। इसमें अंकित ने कहा कि उसने यह होटल किराए पर दे रखा है। साथ ही यह भी कहा कि वह भाजपा में नहीं है।