मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक किशोरी से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक आरोपी हिरासत में लेकर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 15 साल की किशोरी परिवार के साथ रहती है मेडिकल स्टोर के पास रहने वाला एक युवक उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन पहले लड़की घर से गायब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला।
इस मामले में गुरुवार रात को कंकरखेड़ा पुलिस ने जब लड़की के मोबाइल व आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। तो पता चला की लड़की हरिद्वार में है। शुक्रवार तड़के पुलिस ने लड़की को हरिद्वार से बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।