मेरठ: नशे में झूमता दिखा कांस्टेबल, रोड पर मचाया उत्पात

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर उस समय तमाशा खड़ा हो गया, जब यूपी पुलिस का एक सिपाही इंसास राइफल के साथ नशे की हालत में हाईवे पर उत्पात मचाने लगा। पास खड़े लोगों ने पूरे प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

सिपाही के नशे की हालत में घूमने की सूचना पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही की इंसास रायफल कब्जे में ले ली। इसके बाद शराबी सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया और एसओ सरूरपुर ने सिपाही की लापरवाही का तस्करा भी डलवा दिया।

जनाकारी के अनुसार कस्बा करनावल स्थित इंडियन बैंक की सुरक्षा में पुलिस लाइन से अनुल चौधरी नाम के सिपाही की ड्यूटी लगी हुई है। गुरुवार दोपहर सिपाही शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी के लिए मिली इंसास राइफल साथ लेकर वर्दी में ही मेरठ करनाल हाईवे स्थित भूनी चौराहे पर पहुंचा।

शराब के नशे में चूर सिपाही ने चौराहे पर घंटों उत्पाद मचाया। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने सिपाही की नशे की हालत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही से राइफल कब्जे में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। थाने की जीडी में तस्करा डलवाकर प्रकरण की रिपोर्ट अधिकारियों को दहेज दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here