मेरठ: गाड़ी टकराने पर पहलवान ने युवक को पीटा, गिरफ्तार

रविवार की शाम को कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे जाम के दौरान दो कार सवारों में गाड़ी आपस में टकरा गई एक कार सवार पहलवान ने नीचे उतर कर युवक की धुनाई कर दी और उसका दांत टूट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया।

मामला रविवार की देर शाम का है जब प्रशांत कुमार पुत्र मुन्ना सिंह निवासी श्रद्धा पुरी फेस-1 खिरवा चौराहे के नीचे से निकल कर अपने घर जा रहा था वहां पर जाम के दौरान गाड़ी टकराने को लेकर एक पहलवान ने प्रशांत कुमार साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से पंच से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देना जिसमें बादी का दांत टूट जाना तथा गंभीर चोट आ गई।

मारपीट के दौरान वहां पास में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने युवक को रोका इस बीच किसी व्यक्ति ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस मारपीट करने वाले को रोक रही है लेकिन वह फिर भी रूका नहीं। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की तहरीर पर अभियुक्त आकाश पुंडीर पुत्र रमेश पुंडीर निवासी अंसल टाउन थाना पल्लवपुरम गाड़ी टाटा हैरियर के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि मारपीट करने वाले पहलवान युवक को गाड़ी समय पकड़ लिया गया है। मारपीट करने वाला पहलवान बाईपास पर एक होटल संचालक भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here