मवाना। रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में संचालित रुद्रा क्रिकेट एकेडमी के उभरते तेज गेंदबाज रौनक भाटी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के लिए हुआ है, जहां वे मेडिकल मेवरिक्स टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित होने वाली इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 30 जनवरी को संपन्न हुई थी। नीलामी प्रक्रिया में मवाना क्षेत्र के ग्राम भिडवारा निवासी रौनक भाटी, पुत्र मदन सिंह भाटी, ने भी हिस्सा लिया। उनकी तेज गेंदबाजी से प्रभावित होकर मेडिकल मेवरिक्स टीम ने उन्हें 1 लाख 10 हजार रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा।

मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग का आयोजन फरवरी माह के अंत में शुरू होने की संभावना है। रौनक के चयन पर रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शिवानी सिंह ने रौनक को इस सफलता के लिए बधाई दी। वहीं उपप्रधानाचार्य निशांक त्यागी, मार्केटिंग हेड साजन काकरान, खेल अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा और प्रशासनिक अधिकारी अनुज नागर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।