सरधना ब्लॉक के नगला आर्डर गांव में निराश्रित गोवंश का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक बेसहारा बैल ने 70 वर्षीय महेंद्री पर हमला किया और उनके पेट में सींग घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने सरधना-बिनौली रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
गांव निवासी राजपाल ने बताया कि महेंद्री उनकी बहन थीं और मूल रूप से मुजफ्फरनगर, तहसील जानसठ के गांव ढांसरी की रहने वाली थीं। वह पिछले 40 वर्षों से उनके साथ रह रही थीं। घटना के दिन महेंद्री घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, तभी एक बेसहारा गोवंश उनकी ओर दौड़ा और हमला कर दिया। शोर-शराबे पर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत नर्सिंग होम ले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में निराश्रित गोवंशों का आतंक बढ़ता जा रहा है और यह आम जनता के लिए गंभीर खतरा बन गया है। इससे पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीण प्रशासन से गांव में अभियान चलाकर गोवंश को पकड़ने और सुरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों की जान सुरक्षित रहे।
इस संबंध में एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह मामले को संज्ञान में लें और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।