मुजफ्फरनगर में तीन दिन से लगातार बारिश ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। जिले की चारों तहसीलों में 13 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान एक किसान को बिजली का करंट लगने से जान चली गई।
जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। मकानों के नुकसान और किसान की मौत के लिए मुआवजा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।
बारिश और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। प्रभावित इलाकों में 10 वार्ड चौकियां और 16 शरणार्थी स्थल तैयार किए गए हैं।