मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बीबीपुर में एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने महिला के खाते से करीब 2.31 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीबीपुर निवासी ओमेश का बैंक खाता खतौली कस्बे में स्थित केनरा बैंक की शाखा में है। महिला का आरोप है कि 13 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच उसके खाते से धोखाधड़ी के जरिए रुपये निकाल लिए गए, जबकि इस दौरान उसके मोबाइल पर किसी भी तरह का लेन-देन संबंधी संदेश नहीं आया। इसी कारण उसे खाते से पैसे निकलने की भनक तक नहीं लगी।
जब वह किसी कार्य से बैंक पहुंची और खाते की जानकारी ली, तब ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद उसने नई मंडी कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।