मुजफ्फरनगर के सिसौली स्थित किसान भवन में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता पहुंचे। पंचायत की अध्यक्षता बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने की।
महापंचायत में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वर्गीय बलजोरी देवी कक्ष का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। सभा के दौरान उत्तराखंड के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गई।
नरेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी लागू करने और किसानों के कर्ज माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।
महापंचायत में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए और तत्काल कदम उठाने की मांग रखी। साथ ही भविष्य के आंदोलनों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।