गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कानूनी चुनौतियां बढ़ती नजर आ रही हैं। गाजियाबाद की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने वर्ष 2014 से जुड़े एक मामले में टिकैत सहित कुल 36 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर मुकदमे की विधिवत सुनवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को विशेष न्यायाधीश निशांत मान की अदालत में सभी आरोपी पेश हुए। इनमें राकेश टिकैत के अलावा पूर्व मंत्री दलवीर सिंह, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, वीरपाल राठी और भगवती प्रसाद भी शामिल थे। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े अमरजीत सिंह, अजय पाल समेत अन्य नेताओं की भी अदालत में मौजूदगी रही।
यह मामला मुरादनगर गंगनहर क्षेत्र में हुए उस प्रदर्शन से जुड़ा है, जब किसानों, रालोद और भाकियू के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की दिल्ली स्थित सरकारी कोठी खाली कराए जाने के विरोध में आंदोलन किया था। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
घटना के बाद मुरादनगर थाने में कुल 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लंबे समय से अदालत में लंबित इस प्रकरण में अब विशेष अदालत ने सभी आरोपियों के विरुद्ध आरोप निर्धारित कर दिए हैं। न्यायालय ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए आगामी दो जनवरी की तारीख तय की है। इसके साथ ही मामले की नियमित सुनवाई शुरू हो जाएगी।