मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश, सम्मान और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था प्रकट की गई। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन, सभी उपजिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई और स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस न केवल अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि नागरिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग करता है। सभी ने एकजुट होकर सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

पुलिस लाइन में भव्य परेड, कैबिनेट मंत्री को दी गई सलामी
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार उपस्थित रहे, जिन्हें परेड के दौरान पुलिस टुकड़ियों द्वारा सलामी दी गई। पुलिस के विभिन्न दलों ने अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए परेड में भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान दमकल विभाग ने पानी के प्रेशर से तिरंगे की आकृति बनाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति का उत्साह भर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, नगरपालिका अध्यक्ष मिनाक्षी स्वरूप सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।