मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रविवार रात एक दुखद घटना सामने आई। यहां सेवानिवृत्त शिक्षक के 40 वर्षीय पुत्र ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त शिक्षक अपने बेटे के साथ कॉलोनी स्थित मकान में रहते थे। शिक्षक की पत्नी का करीब तीन माह पहले निधन हो चुका था। मृतक युवक पिछले कुछ समय से बेरोजगार था, जबकि उसकी पत्नी गुरुग्राम में नौकरी करती है और काफी दिनों से मायके से नहीं आई थी। पारिवारिक परिस्थितियों के चलते युवक मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

रविवार देर रात युवक ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। घटना के समय उसके वृद्ध पिता घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे। गोली की आवाज या अन्य माध्यम से सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई कराने से मना कर दिया। क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल और चार कारतूस अपने कब्जे में ले लिए हैं। परिजनों की ओर से कार्रवाई न कराने संबंधी लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है।