मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली कस्बे की पट्टी लेपरान में शुक्रवार रात उस वक्त खुशियां पल भर में गम में बदल गईं, जब एक शादी समारोह के दौरान 16 वर्षीय किशोर की अचानक मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया।
शादी में शामिल होने गया था किशोर
राजमिस्त्री सोम का पुत्र आशु रिश्तेदारी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुआ था। बरात की विदाई के बाद वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर पड़ा।
डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर
घटना के बाद साथी उसे तुरंत एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जांच में उसका ब्लड प्रेशर काफी अधिक पाया गया, जिससे डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर भेजने की सलाह दी। परिजन उसे मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे, लेकिन तितावी के पास पहुंचते ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
खुशियों के घर में पसरा मातम
शनिवार को दोपहर बाद गमगीन माहौल में आशु का अंतिम संस्कार किया गया। जिस घर में शादी की खुशियां थीं, वहां अचानक मातम छा गया। किशोर की असामयिक मौत से परिवार और मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में हैं।