मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला न्याजूपुरा में एक मकान में रह रहे तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इन तीनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। गिरफ्तार तीनों के पास हिन्दू और मुस्लिम नाम के दो-दो आधार कार्ड मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों में से दो बागपत के छपरौली और एक शामली जिले के कैराना का रहने वाला है। शनिवार को शहर कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा की टीम ने दबिश देकर इन तीनों को मकान से पकड़ा। बताया गया कि तीनों 29 दिसंबर को ही मकान किराए पर लेकर रह रहे थे।
पूछताछ में हुई खुलासे
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति हैं:
सचिन उर्फ सद्दाम, छपरौली, बागपत
खालिद उर्फ खलग, छपरौली, बागपत
तालिम उर्फ अमन, कैराना, शामली
पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे शहर में भीख मांगते हैं। हिन्दू बहुल क्षेत्र में हिन्दू नाम लेकर और मुस्लिम क्षेत्र में मुस्लिम नाम लेकर भीख मांगते थे। हालांकि, अभी तक जांच में किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ाव या बांग्लादेशी होने का कोई संकेत नहीं मिला है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि तीनों वास्तव में मुस्लिम हैं। इसके अलावा, इनके पास मौजूद फर्जी आधार कार्ड बागपत के छपरौली स्थित जनसेवा केंद्र से बनाए गए थे। आधार कार्ड की संख्या समान थी, केवल नाम बदलकर इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस अब आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
किराएदारों के सत्यापन अभियान की तैयारी
शहर कोतवाली पुलिस न्याजूपुरा समेत अन्य मोहल्लों में किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाएगी। टीम हर घर जाकर किराएदारों और निवासियों की जानकारी जुटाएगी। मकान मालिकों को निर्देश दिया गया है कि किराएदारों के बारे में पुलिस को सही जानकारी दें। जानकारी न देने वाले मकान मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।