पुरकाजी। लक्सर रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुकुल नारसन हरिद्वार निवासी सुबोध (35) पुत्र ऋषिपाल अपने छोटे भाई मनोज (30) के साथ बाइक से बड़ीवाला से सिंघाड़े तोड़कर लौट रहे थे। ग्रीन फील्ड मॉडर्न स्कूल के पास अचानक उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे दोनों घायल हो गए।
इसी दौरान मौके से गुजर रही हरिद्वार निवासी सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल मंजू बालियान ने घायलों को अपनी कार से पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।