मुज़फ्फरनगर। ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हाल ही में उठे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब की जीवनी में मानवता और समाज कल्याण के लिए किए गए उनके कार्यों को देखा जाए तो उनके योगदान को सम्मान की नजर से देखा जाना चाहिए।
गुर्जर ने कहा कि मोहम्मद साहब ने महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी और लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया। ऐसे बड़े आदर्श के नाम पर सरकार राजनीति कर रही है और भाजपा पर लाठीचार्ज कराने का आरोप है। उन्होंने याद दिलाया कि गुर्जर समाज के लोगों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और करीब दो दर्जन लोगों को जेल भेजा गया था।
उन्होंने आगे कहा कि अगर कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर लगाने पर लोगों को जेल नहीं भेजा जाता, तो मुसलमानों को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन नहीं करना पड़ता। गुर्जर ने कहा, “धरना और विरोध प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार हैं, लेकिन भाजपा सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है।”
चौधरी इलम सिंह ने यह भी कहा कि कोई व्यक्ति यह कह सकता है कि वह “आई लव महादेव” कहता है या “आई लव मोहम्मद” कहता है, इसमें किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है और इसलिए यह विवाद खड़ा कर रही है।
गुर्जर ने कहा कि जनता अब धर्म के नाम पर वोट नहीं दे रही, बल्कि विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर चुनाव में अपनी राय देगी।