मुजफ्फरनगर। शहर के अहिल्याबाई चौक के सौन्दर्यीकरण के काम के बाद नगर पालिका अब वहलना चौक को नया और आकर्षक रूप देने जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने इस चौक के सौन्दर्यीकरण की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सूत्रों के अनुसार, वहलना चौक के सौन्दर्यीकरण पर लगभग 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत चौक पर 'नमस्ते' और 'वेलकम' स्टेच्यू लगाए जाएंगे और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा चौक का चौड़ीकरण कर यातायात सुगम बनाने की भी योजना है।
नगर पालिका के ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि वर्तमान में अहिल्याबाई चौक का सौन्दर्यीकरण चल रहा है, जिसमें करीब 1.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इस चौक पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की बड़ी मूर्ति स्थापित की जाएगी।
वहलना चौक के सौन्दर्यीकरण के बाद नगर का यह प्रमुख चौराहा पहले से अधिक आकर्षक और व्यवस्थित दिखाई देगा। अब प्रशासन को बस इन योजनाओं को धरातल पर उतारना शेष है।