मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण और डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य 20 फरवरी तक पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) उमेश मिश्र ने बताया कि 7 जनवरी से 20 फरवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, जिसके बाद हस्तलिखित पाण्डुलिपियां सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान और उनका सत्यापन भी किया जाएगा। इसके बाद 21 फरवरी से 16 मार्च तक दावों और आपत्तियों के निस्तारण के आधार पर पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद उन्हें मूल सूची में समाहित किया जाएगा और मतदान केंद्रों/स्थलों के निर्धारण की कार्यवाही भी पूरी की जाएगी।
मतदाता सूची के कम्प्यूटरीकरण, मतदान केंद्रों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग और एसवीएन आवंटन का काम 17 से 27 मार्च तक किया जाएगा। अंततः 28 मार्च को संशोधित निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन जनसामान्य के लिए किया जाएगा।
साथ ही, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अपने क्षेत्राधिकार में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके अलावा संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों में कार्यालय खुलेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्य पूरा किया जाएगा।
जिले के सभी चार तहसील मुजफ्फरनगर सदर, जानसठ, बुढ़ाना और खतौली के नौ ब्लॉक क्षेत्रों की 487 ग्राम पंचायतों में कुल 15,79,042 मतदाता हैं। पिछले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 1,56,412 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए जबकि 88,224 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।