त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष अशोक कुमार में जानकारी देते हुए बताएं किसानों से खरीदे गए गन्ने का चार फरवरी तक का भुगतान 34.14 करोड़ का गन्ना समितियां को भेज दिया गया है, उन्होंने किसानों से शुगर मिल में साफ, ताजा गाना ही आपूर्ति किए जाने की अपील की है।