‘नीरा, मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है’- आरओ प्लांट संचालक ने की आत्महत्या

सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा स्थित एक आरओ प्लांट में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां के संचालक का शव संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट ने मामले को आत्महत्या की ओर इंगित किया है, जिसमें उन्होंने पत्नी से विदा लेते हुए भावनात्मक बातें लिखीं।

घटनास्थल पर शव मिला, जेब से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय वरुण चौहान के रूप में हुई है, जो बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजमपुर शेरपुर गांव के निवासी थे। वरुण का काजीपुरा में आरओ प्लांट था, जहां से शहर की विभिन्न कॉलोनियों, मोहल्लों और फैक्ट्रियों में पानी की आपूर्ति की जाती थी। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे, प्लांट के भीतर टीनशेड में एक पाइप के सहारे बिजली के तार से वरुण का शव लटका मिला।

पड़ोस में प्लाटिंग का काम कर रहे व्यक्ति ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पारिवारिक विवाद के बाद टूट गए थे वरुण

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले वरुण अपनी पत्नी नीरा और 10 वर्षीय बेटे समर प्रताप को अमरोहा जिले के बड़हरा गांव स्थित ससुराल छोड़कर आए थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पत्नी से हुई बातचीत में वरुण नाराज हो गए थे। पत्नी के खाने और तबीयत पूछने पर उन्होंने नाराजगी जताई और फोन काट दिया। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

शाम को पानी सप्लाई का काम करने वाले कर्मचारी ने प्लांट में लटका शव देखा और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पत्नी नीरा अपने भाई अमित के साथ मौके पर पहुंचीं।

सुसाइड नोट में दर्द भरे शब्द

वरुण ने सुसाइड नोट में लिखा, “नीरा, मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है। अपना और गब्बू (बेटा) का ध्यान रखना। परेशान मत होना। अगर मैं रहता, तो सब कुछ खत्म हो जाता। मेरी जेब में कागज रख रहा हूं ताकि पुलिस किसी को परेशान न करे। मम्मी और गब्बू का ध्यान रखना।”

ऑनलाइन गेम ने बिगाड़ी जिंदगी?

पुलिस को दिए बयान में वरुण के साले अमित ने बताया कि मृतक ने एक साल पहले ऑनलाइन गेमिंग में भारी धनराशि गंवा दी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने जमीन बेचकर आर्थिक स्थिति संभाल ली थी। अमित ने यह भी कहा कि फिलहाल कोई बड़ा आर्थिक संकट नहीं था, फिर भी यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, यह समझ नहीं आ रहा।

पुलिस ने शुरू की जांच

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम और परिवारजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Read News: अमेरिका दौरे पर मंत्री प्रियांक खरगे का आरोप: विदेश मंत्रालय ने पहले रोका, अब दी क्लीयरेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here