राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नवनियुक्त सदस्य कृष्ण मोहन सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और फिर हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना की। इसी दौरान ट्रस्ट की ओर से उन्हें राम दरबार परिसर में नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जिसे महासचिव चंपत राय ने प्रदान किया।
गौरतलब है कि 9 सितंबर को अयोध्या में हुई ट्रस्ट की बैठक में कृष्ण मोहन को सदस्य के रूप में चुना गया था। हरदोई निवासी कृष्ण मोहन दिवंगत सदस्य कामेश्वर चौपाल के ही समाज से आते हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और राम दरबार की स्थापना में अपने पूरे परिवार के साथ यजमान के रूप में शामिल हुए थे।
कृष्ण मोहन ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर आंदोलन का संघर्ष बहुत लंबा रहा है और इस दौरान कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज जब मंदिर भव्य स्वरूप में खड़ा है तो यह हर श्रद्धालु के लिए गर्व का क्षण है। अयोध्या पहुंचने पर बावन मंदिर में उनका स्वागत किया गया, जहां संतों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।