प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

पीएम मोदी इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की जाएगी।

प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी आगमन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

काशी में पीएम का 51वां दौरा
भाजपा के काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि यह प्रधानमंत्री का 51वां काशी दौरा है। सुबह लगभग 10 बजे पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से बनौली गांव स्थित सभा स्थल जाएंगे। जनसभा में करीब 50 हजार लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास
यात्रा के दौरान जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण, एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, कैंसर अस्पतालों में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी इकाइयों की स्थापना शामिल हैं।

साथ ही एक सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, नया जिला पुस्तकालय, लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के पैतृक आवास पर संग्रहालय और 881 करोड़ रुपये की भूमिगत केबलिंग परियोजना भी प्रधानमंत्री की घोषणा का हिस्सा होंगी।

ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।