प्रयागराज। कीडगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में किराये के एक मकान से पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। रविवार को की गई कार्रवाई में चार युवतियों को रेस्क्यू किया गया, जबकि गिरोह के कथित संचालक सर्वेश द्विवेदी सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी दरियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, नई बस्ती स्थित दो मंजिला मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। आसपास के लोगों ने लगातार युवक-युवतियों की आवाजाही देखी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत मिलने पर एसीपी राजीव यादव के नेतृत्व में कीडगंज थाना पुलिस ने रविवार दोपहर करीब दो बजे मौके पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान करीब आधे घंटे तक अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया। स्थिति संदिग्ध होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। अंदर अलग-अलग कमरों में चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई।
जांच में सामने आया कि पकड़ी गई युवतियों में दो प्रयागराज की रहने वाली हैं, जबकि एक पश्चिम बंगाल और एक वाराणसी जिले की निवासी है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मकान मालिक से पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह मकान एक वरिष्ठ अधिकारी का है, जिसे नवंबर 2025 में 15 हजार रुपये मासिक किराये पर सर्वेश द्विवेदी ने लिया था। आरोपी ने मकान छात्रों को पढ़ाने के उद्देश्य से लेने की बात कही थी और उसी आधार पर किरायानामा कराया गया था। पूछताछ में पश्चिम बंगाल की युवती ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मयंक कुशवाहा (19) निवासी भरवारी, कौशाम्बी; अनुज मिश्रा (23) निवासी घूरपुर; सैफुल सिद्दीकी (23) निवासी नैनी; और अतुल कुमार (35) निवासी अल्लापुर शामिल हैं। गिरोह के सरगना सर्वेश द्विवेदी की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।
डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि देह व्यापार से जुड़े इस नेटवर्क का खुलासा किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।