मिलावटखोरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। प्रशासन ने आटे से लेकर दूध तक के सैंपल फेल होने के बाद 17 कारोबारियों पर 5.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन सभी को एक माह के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के आदेश दिए हैं।
मिलावटखोरों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों आटा,दूध, मिठाई के सैंपल फेल हो गए थे, जिस पर 17 कारोबारियों के खिलाफ एडीएम वित्त व राजस्व हेम सिंह की कोर्ट में वाद दायर किए गए थे, जिनका फैसला आ गया है।
एडीएम की कोर्ट ने जिले के 17 कारोबारियों पर जुर्माना लगाया है। इन सभी पर 5.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अभिहित अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि यदि जुर्माना जमा नहीं किया जाता है तो इन सभी कारोबारियों की आरसी जारी की जाएगी।
दूध समेत अन्य खाद्य पदार्थों के पांच सैंपल लिए
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को भी चेकिंग अभियान चलाया। अभिहित अधिकारी सुनील शर्मा के अनुसार विभाग की टीमों ने दूध के पांच सैंपल लिए हैं। इन सभी सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।