हाथरस के इगलास रोड स्थित गांव नगला हेमा में 23 नवंबर की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेकरी व्यवसायी त्रिभुवन की पत्नी और शिक्षामित्र ललतेश (40) और उनका 14 वर्षीय बेटा उदय सड़क किनारे पैदल चलते समय पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के समय ललतेश अपने तीन बच्चों के साथ मंदिर से लौट रही थीं। बड़ी बेटी और चार वर्षीय छोटा बेटा बाल-बाल बच गए। डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। त्रिभुवन ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई जारी है।

ग्रामीणों में चिंता और सड़क सुरक्षा की मांग
इगलास रोड पर डंपरों का लगातार आवागमन ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हाईवे निर्माण और खनन कार्य के कारण दिन-रात भारी वाहन सड़क से गुजरते हैं, जिससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों की जान खतरे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात और सुरक्षा की कड़ी निगरानी की जाए, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।