सहारनपुर के टीपी नगर क्षेत्र में 20 नवंबर को हुए सात लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मैनपाल और इरफान को गिरफ्तार किया गया, जिनके पैरों में गोली लगी है। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
एएसपी मनोज यादव ने बताया कि थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव खुर्द के जंगल में बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पहचान और पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मैनपाल, निवासी तोडा कल्याणपुर, रुड़की और इरफान, निवासी समौली, दौराला के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने इनके पास से 4.30 लाख रुपये बरामद किए हैं।
सीसीटीवी फुटेज से खुला सुराग
पुलिस ने लूट के बाद टीपी नगर से लेकर देहरादून रोड तक 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया।
लूट की घटना
20 नवंबर को पशु आहार व्यापारी संजय कुमार अपने गोदाम पर मौजूद थे। उनके बेटे अंश और कर्मचारी नईम कार के टायर बदलवाने गए थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश गोदाम में घुसे।
दो बदमाश ऊपर बने ऑफिस में जाकर संजीव कुमार को हथियार दिखाकर सात लाख रुपये लूट लिए, जबकि तीसरा नीचे सीढ़ियों पर पहरा दे रहा था। लूट के बाद बदमाशों ने मुख्य गेट बाहर से बंद कर भागने की कोशिश की। अंश और नईम लौटे तो गेट बंद देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।