सहारनपुर। सहारनपुर में कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की एक मस्जिद में पढ़ने जाती नाबालिग किशोरी के साथ वहां के मौलवी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। परिजन किशोरी की बिगड़ती तबियत देख उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहां पता चला कि वह छह महीने की गर्भवती है। इस खुलासे के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि मौलवी अनीस, पुत्र इकलाख, निवासी नवादा रोड, ने खुद को तंत्र-मंत्र में माहिर बताकर उसे डराकर यौन शोषण करता रहा। वह किशोरी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देता था। डर और धमकियों के कारण किशोरी कई महीनों तक यह बात किसी को नहीं बता पाई।
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी मौलवी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मौलवी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।