चिलकाना के गांव दूधगढ़ में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें पिता और पुत्री को उनके ही घर में जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने मकान के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता और तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया।
घटना में पिता समा और उनकी पुत्री दिलकश झुलस गए, जिन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार के सदस्य कादिर ने बताया कि वे और उनका भाई लुधियाना में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे सीधे पिलखनी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता और संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए है।