संभल। 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए विवाद के मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी, कोतवाल अनुज कुमार तोमर और 22 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) विभांशु सुधीर के सुल्तानपुर स्थानांतरण के फैसले का विरोध करते हुए स्थानीय अधिवक्ताओं ने बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं ने स्थानांतरण रद्द करने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। पूर्व बार अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सीजेएम विभांशु सुधीर ने अपना कार्य ईमानदारी और निष्पक्षता से किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के दबाव में उच्च न्यायालय द्वारा उनका स्थानांतरण किया गया।
चंदौसी बार एसोसिएशन के निर्णय के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और प्रशासन से मांग की कि न्यायिक अधिकारी का स्थानांतरण वापस लिया जाए।