संभल। आगरा–मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बहजोई से गांव लौट रहे परिवार के सदस्य एक ही बाइक पर सवार थे, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी और वाहन को रौंदते हुए आगे निकल गया।

टक्कर के बाद कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। हादसे में कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक और परिचालक वाहन में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने कटर की मदद से दोनों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

हादसा थाना क्षेत्र के गांव खजरा खाकम और पाठकपुर के बीच एक होटल के पास हुआ। बाइक बहजोई की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और कैंटर उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ गया।

मृतकों की पहचान बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी राशन कोटेदार ओमप्रकाश के पुत्र सुरेश कुमार (35), उनकी पत्नी विमलेश (33), पुत्र प्रतीक (15) और सुरेश के चचेरे भाई संजीव उर्फ संजय (40) के रूप में हुई है। बताया गया कि बाइक पर सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था।

हादसे के कुछ ही मिनटों में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाद में गंभीर रूप से घायल महिला को भी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी भी जान नहीं बच सकी।

सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मातम छा गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना के समय हाईवे पर दृश्यता सामान्य थी और कोहरे जैसी कोई स्थिति नहीं थी। प्रारंभिक जांच में कैंटर चालक की लापरवाही सामने आ रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।