आगरा के कमलानगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले में युवक ने सुनियोजित तरीके से फंसाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता प्रशांत पाठक के अनुसार, 6 सितंबर को वह किसी काम से हाथरस गए हुए थे। उसी दिन उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आई। जब उन्होंने वापस कॉल किया तो दूसरी ओर एक युवती ने बात की और अपना नाम सौम्या बताया।
आरोप है कि युवती ने बातचीत के दौरान बेहद अपनापन दिखाया और लगातार संपर्क में रहकर उन्हें भरोसे में ले लिया। अगले दिन जब प्रशांत आगरा लौटे, तो युवती ने फिर फोन किया और उनसे मिलने की बात कही। वह कमलानगर पहुंची और उनकी कार में बैठ गई। इसके बाद युवक को घुमाने और खाना खिलाने के बहाने एक होटल ले जाया गया।
शिकायत में कहा गया है कि होटल में खाने के बाद युवती ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीते ही प्रशांत की हालत बिगड़ गई और वह अर्धबेहोशी की स्थिति में पहुंच गए। कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया, तो युवती ने उनके खिलाफ दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद युवती अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे लगातार पैसों की मांग करने लगी। पहले 20 लाख रुपये की मांग की गई, जिसे बाद में 4 लाख रुपये में तय करने की बात कही गई। लगातार धमकियों और मानसिक दबाव से परेशान होकर प्रशांत पाठक ने आखिरकार कमलानगर थाने में तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।