शामली: होटल में बेटियों के साथ मिले प्रेमियों को परिजनों ने पीटा

शहर के एक होटल में युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में मिलने पर हंगामा हो गया। दो युवतियों को तलाशते हुए परिजन होटल पहुंच गए। परिजनों ने उनके साथ मिले युवकों की पिटाई की। इस दौरान लोगों की मौके पर भीड़ लगी रही।

मंगलवार शाम अलग-अलग घर से किसी काम से निकली दो युवतियां जब काफी देर तक नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश की। इस दौरान उन्हें एक होटल में उनके जाने के बारे में जानकारी मिली। परिजन आदर्श मंडी थानाक्षेत्र स्थित होटल में पहुंचे तो संचालक ने वहां युवतियों के होने से मना कर दिया। लेकिन जब उन्होंने जबरन कमरे चेक किए तो वहां पर दोनों युवतियां दो युवकों के साथ अलग-अलग कमरों में मिली। 

इसके बाद वहां हंगामा हो गया। अन्य कमरों से भी कई जोड़े निकलकर भाग गए। दोनों युवतियों को घर भेज दिया, जबकि युवकों की मौके पर पिटाई की गई। इस दौरान भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस होटल में युवतियों के मिलने की बात बताई गई है, वह आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में है, जबकि आदर्श मंडी थाना पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here