शामली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बावरिया कॉलोनी में एक मकान से अवैध हथियार बनाने का अड्डा पकड़ा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से बड़ी संख्या में तैयार और अधबने तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।

शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी एन.पी. सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अहमदगढ़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बावरिया कॉलोनी में कार्रवाई की गई। यहां एक घर के अंदर अवैध रूप से हथियार तैयार किए जा रहे थे। मौके पर पहुंची टीम ने फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सन्नी निवासी गांव सल्फा, थाना कांधला और रामकुमार निवासी गांव लिसाढ़, थाना कोतवाली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस को एक देसी बंदूक, दो पौनिया तमंचे, 18 तैयार तमंचे, सात कारतूस, 19 अधबने तमंचों की बॉडी, 12 बोर की पांच नाल और ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन व ग्राइंडर जैसे कई औजार मिले हैं।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियार तैयार कर रहे थे, ताकि उन्हें चुनाव के दौरान सप्लाई किया जा सके। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इससे पहले किन लोगों को हथियार बेचे गए थे और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।