शामली। कैराना थाना क्षेत्र के कांधला बस स्टैंड के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। ओवरलोड गन्ना ट्रक में फंसकर ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन टूट गई, जिसकी चपेट में आकर बालक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान मोहल्ला दरबार खुर्द, गुलशन नगर निवासी मोहम्मद शाहिद के पुत्र के रूप में हुई है। जीशान कक्षा चार का छात्र था। मंगलवार रात करीब 11 बजे वह सामान लेने के लिए बस स्टैंड के पास गया था। उसी समय वहां से गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था।

ट्रक के ऊपर लदे गन्नों में विद्युत तार उलझ गया और टूटकर नीचे गिर गया। तेज करंट की चपेट में आने से जीशान सड़क किनारे नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बालक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उनके तीन बेटों में जीशान दूसरे नंबर का था और वह परिवार की मदद करता था।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में नाराजगी फैली है और लोग ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।