समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आधार कार्ड से जुड़े हालिया मुद्दों पर बयान देते हुए कहा कि यदि आधार कार्ड को सभी सरकारी कामकाज में मान्यता मिल जाए तो आम जनता के लिए कई सुविधाएं सरल हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभी 12 विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे आम लोगों की मेहनत बढ़ रही है।
शिवपाल ने कहा कि यह प्रक्रिया एक महीने में पूरी करना संभव नहीं है और ग्रामीण इलाकों में कई लोग इस बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते। उन्होंने सुझाव दिया कि समय बढ़ाया जाना चाहिए, खासकर इस समय जब कई स्थानों पर शादी-ब्याह और अन्य सामाजिक कार्यक्रम चल रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार को जनता की सुविधा और प्रक्रिया की सरलता को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने चाहिए।#WATCH | लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "आधार कार्ड को मान लिया जाता तो जनता को बहुत सुविधा होती... 12 विकल्प दिए गए हैं, इससे मेहनत बढ़ेगी... समय और मिलना चाहिए। 1 महीने में पूरा(SIR) नहीं हो सकता है, ग्रामीण अंचल में तो कुछ लोगों को पता ही नहीं है। अभी… https://t.co/iYMEPetn37 pic.twitter.com/9fISMWXFtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2025