कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दहेज विवाद के कारण एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने महिला को कमरे में बंद कर नाली से कोबरा सांप अंदर छोड़ दिया। सांप ने महिला को डस लिया, लेकिन उस समय ससुरालियों ने मदद करने के बजाय बाहर हंसते रहे। सूचना मिलने पर महिला की बहन मौके पर पहुंची और उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, चमनगंज निवासी रिजवाना ने तहरीर दी कि उनकी बहन रेशमा का 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से विवाह हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही कम दहेज को लेकर पति और ससुरालियों ने रेशमा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पिता द्वारा कमरे के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए गए, लेकिन पांच लाख रुपये की और मांग पूरी न होने पर 18 सितंबर को पति, सास और ससुर ने बहन को पुराने कमरे में जबरन भेजकर बंद कर दिया और अंदर सांप छोड़ दिया। सांप ने रेशमा के पैर को काट लिया।
दर्द और डर से तड़पती रेशमा ने फोन करके बहन को मदद के लिए बुलाया। रिजवाना ने बहस और संघर्ष के बाद बहन को कमरे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर पति, सास-ससुर, जेठ और ननदों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रिजवाना का आरोप है कि रेशमा को जबरन बंद किए जाने और सांप छोड़े जाने के दौरान ससुरालियों ने मदद करने के बजाय हंसते हुए उसकी जान जोखिम में डाल दी।