मेरठ। दिल्ली एयरपोर्ट से विदेशी महिला को लेकर ऋषिकेश जा रहे टैक्सी चालक के साथ सिवाया गांव के पास बाइक सवार युवक ने रास्ता रोककर अभद्रता और मारपीट की। टैक्सी चालक ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदायूं निवासी टैक्सी चालक राजू ने बताया कि वह गुरुवार को रूस की नागरिक अलजेंद्रा को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव कर ऋषिकेश लेकर जा रहा था। रास्ते में बारिश के चलते सिवाया क्षेत्र में जलभराव हो गया था। इसी दौरान एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उसकी टैक्सी का एक पहिया पानी में चला गया, जिससे पानी उछलकर पास से गुजर रहे एक बाइक सवार पर गिर गया।
इससे नाराज बाइक सवार ने उसकी टैक्सी रोक ली और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। राहगीरों ने हस्तक्षेप कर चालक को बचाया। घटना से टैक्सी में बैठी विदेशी महिला घबरा गई और “हेल्प-हेल्प” चिल्लाने लगी।
घटना के बाद चालक थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायत देने के बाद चालक महिला को लेकर ऋषिकेश रवाना हो गया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।