कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरठ के निकट स्थित ऐतिहासिक हस्तिनापुर में शनिवार को मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित पांच दिवसीय गंगा स्नान मेले का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। गंगा की रेती पर जिला पंचायत की ओर से आयोजित इस मेले का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विमल शर्मा, डीएम डॉ. वी.के. सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

हवन, यज्ञ और भव्य आरती से गूंजा गंगा तट
उद्घाटन समारोह के बाद गंगा किनारे हवन और यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसके उपरांत भव्य गंगा आरती संपन्न हुई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धा और आस्था के इस संगम में दूर-दराज से आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। आयोजन समिति के अनुसार, आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या चार लाख से अधिक पहुंचने की संभावना है।

भव्य तैयारियों पर 73 लाख का बजट
जिला पंचायत ने मेले को भव्य रूप देने के लिए इस बार 73 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है। गंगा की रेती में मेले का क्षेत्रफल भी पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को पर्याप्त स्थान और सुविधाएं मिल सकें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धार्मिक आस्था और परंपरा से जुड़े इस मेले में श्रद्धालु हर दिन गंगा स्नान, आरती और सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जो कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व तक जारी रहेंगे।