बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्टरी के केबिन में मंगलवार सुबह तीन सुरक्षा कर्मियों के मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान जोगेंद्र यादव (30 वर्ष), भानु यादव (26 वर्ष) और विवेक यादव के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही फैक्टरी परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर उझानी थाना पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल की जांच में जुट गई।
परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है, जबकि पुलिस का कहना है कि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। केबिन में हीटर लगाया हुआ था, जिससे प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने के कारण तीनों की मौत हुई हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, यह वही फैक्टरी है जो कुछ महीनों पहले भीषण आग का शिकार बनी थी। फैक्टरी बैंक ऑफ बड़ौदा में बंधक है और मंगलवार सुबह कर्मचारी केबिन में पहुंचे तो तीनों सुरक्षा कर्मियों को मृत पाया।